BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

SIAM और भारतीय ऑटो उद्योग देश में सड़क सुरक्षा में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध:विनोद अग्रवाल,

विजन लाइव/ ऑटो एक्सपो 2023
सुरक्षित सफर पैविलियन के उद्घाटन पर बात करते हुए विनोद अग्रवाल, प्रेज़ीडेन्ट, SIAM ने कहा, कि   ‘‘SIAM और भारतीय ऑटो उद्योग देश में सड़क सुरक्षा में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वाहनों की इंजीनियरिंग पर काफी काम किया गया है और अब भारतीय कारें विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप बन चुकी हैं। वर्तमान में E’s पर ध्यान देने तथा लोगों को शिक्षित बनाने की ज़रूरत है, ताकि सड़क का इस्तेमाल करने वालों के व्यवहार में बदलाव लाया जा सके, जो दुर्घटनाओं को कम करने में मुख्य भूमिका निभा सकता है।
 सुरक्षित सफ़र पैविलियन ऐसी ही एक पहल है जो आम जनता को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए ने देश भर में इस पहल को दोहराने की योजना भी बनाई है।’