किसानों के आबादी प्लॉट का लीज प्लान देने में देरी पर लगाई फटकार
सड़कों के रखरखाव कार्यों को 20 जनवरी तक पूरा कराने का दिया लक्ष्य
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधीन गांवों की गलियों का सर्वे कराने के निर्देश परियोजना विभाग को दिए हैं। कंसल्टेंट एजेंसी का चयन कर इस काम को पूरा कराया जाएगा। इससे गांवों में विकास कार्य कराने में आसानी होगी। लीज प्लान जारी करने में लापरवाही करने वाले वर्क सर्किल प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाई।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बृहस्पतिवार को परियोजना विभाग के कार्यों की समीक्षा की। सीईओ ने पहले चरण के 14 स्मार्ट विलेज का काम जल्द पूरा कराने और दूसरे चरण के 16 स्मार्ट विलेज का कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। पहले चरण के 14 गांवों में मायचा, घरबरा व लड़पुरा का काम बहुत जल्द पूरा होने वाला है। शेष 11 गांवों के कार्यों को और तेज करने के निर्देश दिए। इन 11 गांवों में जलपुरा, अमीनाबाद उर्फ नियाना, सिरसा, घंघोला, अस्तौली, चीरसी, तिलपता करनवास, छपरौला, युसुफपुर चक शाहबेरी, चिपियाना खुर्द तिगड़ी व सादुल्लापुर शामिल हैं। सीईओ ने सेक्टर अल्फा टू, बीटा व व टू और सेक्टर 36 में बन रहे वेंडिंग जोन का कार्य 15 जनवरी तक पूरा करने और छह नए जगहों पर वेंडिंग जोन का काम इस माह के अंत तक शुरू कराने के निर्देश दिए। सीईओ ने सिरसा एंट्री प्वाइंट पर बन रहे ट्रकर्स कॉनर्स के पहले फेज का काम शीघ्र कंपलीट करने और दूसरे चरण का कार्य भी शीघ्र शुरू कराने को कहा है। सीईओ ने जी-20 समिट को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के प्रमुख मार्गों को चमकाने के लिए 20 जनवरी तक की समय सीमा तय की है। इस दौरान क्रैश बैरियर को पेंट कराने, घास की सफाई, सेंट्रल वर्ज की पेंटिंग, कर्व स्टोन की मरम्मत को दुरुस्त कराने को कहा है। रोड किनारे सीजन वाले पुष्प लगाने को कहा है। सड़क के किनारे सीएंडडी वेस्ट और सड़क से दिखने वाले खाली प्लॉट की सफाई कराने के लिए भी 20 जनवरी तक की समयसीमा तय की है। उन्होंने गौड़ चौक पर अंडरपास बनाने के लिए कंसल्टेंट के चयन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए।सीईओ ने ग्रेटर नोएडा के सभी प्रवेश द्वारों की डिजाइन बनवाकर निर्माण कराने और पहले से बने प्रवेश द्वार को दुरुस्त करने को कहा है। गांवों में बरातघर व सेक्टरों में सामुदायिक केंद्रों का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने और पहले से बने सामुदायिक केंद्रों को मेनटेन कराने के निर्देश दिए। प्राधिकरण पांच गांवों में बरातघर और 13 सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र बनवा रहा है। प्रास्तावित मॉडल रोड की समीक्षा करते हुए सीईओ ने कहा कि हर माह पांच मॉडल रोड विकसित किए जाएं। रोड शुरू होने से लेकर आखिरी छोर तक रखरखाव व सौंदर्यीकरण के कार्य पूरे करने होंगे।किसानों को छह फीसदी आवासीय भूखंड के लीज प्लान जारी करने में देरी पर सीईओ ने सभी वरिष्ठ प्रबंधकों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने अतिक्रमण वाले भूखंडों को खाली कराने और खाली भूखंडों को शीघ्र विकसित कर लीज प्लान जारी करने को कहा है। लापरवाही करने वाले इंजीनियरों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की चेतावनी दी है। सीईओ ने स्कूलों के मरम्मत के लिए कायाकल्प और तालाबों के मरम्मत व सौंदर्यीकरण के कार्यों को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। सीईओ रितु माहेश्वरी ने गंगाजल परियोजना की भी समीक्षा की और ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरों में गंगाजल जल्द पहुंचाने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान एसीईओ प्रेरणा शर्मा व अमनदीप डुली भी मौजूद रहे।