BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बड़ी खबर :---- धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए के जाने के मामले ने तूल पकडा


धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर गौतमबुद्धनगर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

   सनातनी धर्मगुरू धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए पर शाम मानव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग 
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" /गौतमबुद्धनगर
अखिल भारतीय अंध विश्वास उन्मूलन समिति नागपुर, महाराष्ट्र का संस्थापक अध्यक्ष श्याम मानव की मुसीबत बढ़ती ही जा रही है। सनातनी धर्मगुरू धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के मामले में एक बार फिर गौतमबुद्धनगर जिला अदालत में मामला पहुंचा है। हाल ही में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी की महासचिव ममता तिवारी ने  अखिल भारतीय अंध विश्वास उन्मूलन समिति नागपुर, महाराष्ट्र का संस्थापक अध्यक्ष  श्याम मानव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर गौतमबुद्धनगर जिला न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। प्रदीप कुमार वशिष्ठ पुत्र श्री लखपत शर्मा, निवासी म0नं0-बी-161,सेक्टर स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा, जिला गौतमबुद्धनगर ने न्यायालय अतिरिक्त सिविल जज (सी0डि0) - प्रथम, गौतमबुद्धनगर के यहां भावनाएं आहत होने पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। प्रदीप कुमार वशिष्ठ की ओर से वकील राजकुमार नागर ने बताया कि प्रदीप कुमार वशिष्ठ पुत्र श्री लखपत शर्मा, निवासी म0नं0-बी-161,सेक्टर स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा, जिला गौतमबुद्धनगर ने न्यायालय अतिरिक्त सिविल जज (सी0डि0) - प्रथम, गौतमबुद्धनगर के यहां
श्याम मानव निवासी डी-1004, पेबल्स 2, सीरियल नं0-270, बिहाइंड डी०एस०के० टोयोटा शोरूम, बावधान, पुणे, महाराष्ट्र - 411021 के खिलाफ धारा 156 (3) सीआर०पी०सी०  प्रार्थना पत्र  प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने बताया कि पंडित प्रदीप कुमार वशिष्ठ पुत्र श्री लखपत शर्मा, निवासी-म०नं० बी-161, सेक्टर स्वर्ण नगरी, ग्रेटर नोएडा, जिला गौतमबुद्धनगर, उ0प्र0 के रहने वाले है तथा जन्म से व कर्म से हिन्दू है तथा हिन्दू सनातनी विचार धारा में आस्था एवं विश्वास रखते है। दिनांक 21.01.2023 को वे अपने निवास पर शाम के समय लगभग 04:00 बजे अपने मोबाईल पर यू-ट्यूब का धार्मिक चैनल देख रहे थे तो उन्होंने देखा कि हमारे हिन्दुओं के धर्मगुरू श्री धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम रामकथा कह रहे थे, तभी देखा कि एक श्याम मानव, निवासी-डी-1004, पैवल्स 2, सीरियल नं0-270, बिहाइड डी०एस०के० टोयोटा शोरूम, बावधान, पुणे, महाराष्ट्र-411021, अखिल भारतीय अंध विश्वास उन्मूलन समिति नागपुर, महाराष्ट्र का संस्थापक अध्यक्ष है, उसने मेरी धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुचाते हुए श्रीराम कथा कहने वाले श्री धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम पर गंभीर आरोप लगाये, जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची और आहत हुए, श्याम मानव द्वारा कहा गया कि सनातनी धर्मगुरू श्री धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम अंध विश्वास फैला रहे है। किसी धर्मगुरु के द्वारा रामकथा का प्रचार प्रसार करना अंथ विश्वास नही हो सकता, श्याम मानव द्वारा रामकथा के प्रचार प्रसार को अंध विश्वास कहकर सभी हिन्दुओं तथा सभी सनातनी विचारधारा से जुड़े लोगों का अपमान किया है, जिससे उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है और सौहार्द बने रहने पर प्रतिकूल प्रभाव डालने एवं धार्मिक विश्वास का अपमान कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आशयपूर्ण कृत्य किया है। श्रीराम हमारे आदर्श हैं, उनका प्रचार प्रसार करना सभी सनातन धर्म विचारधारा से जुड़े लोगों का धार्मिक कर्तव्य है। इसे अंध विश्वास नही कहा जा सकता है । श्याम मानव द्वारा अपराधिक कृत्य किया गया है। इसलिए श्याम मानव के विरूद्ध प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज किया जाना आवश्यक है। उक्त घटना के सम्बन्ध में प्रार्थी ने एक प्रार्थना पत्र दिनांक 25.01.2023 को श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय, व थानाध्यक्ष थाना बीटा-2, को रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रेषित की थी, जिसमें उक्त थाना हाजा की पुलिस द्वारा विपक्षी के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गयी। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि थानाध्यक्ष थाना बीटा-2 को आदेशित किया जाये कि वह श्याम मानव संस्थापक अध्यक्ष अखिल भारतीय अंध विश्वास उन्मूलन समिति के विरूद्ध प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज किये जाने के आदेश पारित करने की कृपा करें।