विजन लाइव/जेवर
गौतमबुद्धनगर जिले के कस्बा जेवर में कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष रामभरोसे शर्मा ने किया । जिले में पार्टी का विस्तार करते हुए जिला गौतमबुद्धनगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष एवम संगठन प्रभारी रामभरोसे शर्मा, जिला महासचिव योगेश कुमार शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष हेमचंद नागर , जेवर ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार शर्मा की उपस्थिति में जेवर के मौहल्ला चौथैया पट्टी निवासी मौहम्मद तकी कुरैशी को कांग्रेस कमेटी जेवर का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने नवनियुक्त अध्यक्ष को पार्टी प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी की नीतियों के अनुरूप कार्य कर पार्टी को मजबूत करने की उम्मीद जताई। संगठन प्रभारी रामभरोसे शर्मा ने पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हम सब साथ मिलकर पार्टी हित में काम करें। बैठक में एससी एसटी जिलाध्यक्ष ,रमेश भागेल जिलासचिव, ठाकुर विजय कुमार, भागवत स्वरूप, असलम , अमर सिंह, वकील पहलवान आदि कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।