विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
26 जनवरी 2023 आरडबलूए अल्फा वन मे मंदिर के सामने दीक्षा पब्लिक स्कूल में 74 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि चौकी इंचार्ज विकास कुमार यादव और ब्रह्मकुमारी आरती दीदी जिसमें सभी आर डबलू ए के पदाधिकारियों के साथ झंडा फहराया गया और स्कूल के और छोटे-छोटे बच्चों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रति देश भक्ति के गीत गाए ।
इस अवसर पर आर डब्ल्यू ए के संरक्षक सुशील नागर, कृष्ण पाल भाटी ,जितेन्द्र भाटी, अध्यक्ष शेरसिंह भाटी, महासचिव संजय नागर, संयुक्त महासचिव राजेंद्र नागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम सिंह भाटी ,एल पी गुप्ता , संजय शर्मा , पीडी निगम, एनसी शर्मा, सांस्कृतिक सचिव ज्योति सिंह, विजय शर्मा , दीक्षा पब्लिक स्कूल की अध्यापक उर्मिला व गणमान्यों सदस्य उपस्थिति थे।