कॉर्पोरेट जगत के शीर्ष एचआर लीडर्स व उद्योग विशेषज्ञ करेंगें शिरकत
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च संस्थान में मैचबोर्ड के सहयोग से भविष्य निर्माण के लिए शीर्ष रूझान विषय पर दो दिवसीय जीएलबीआईएमआर एंड मैचबोर्ड यंग लीडर्स कॉन्क्लेव २०२३ का शुभारम्भ किया गया। संस्थान की निदेशिका डॉ० सपना राकेश ने सभी अथितियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस लीडरशिप कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आधुनिक कॉर्पोरेट जगत की बारीकियों के साथ साथ इसमें सफलता के लिए आवश्यक जानकारी उपलब्ध करना है। कॉन्क्लेव में कॉर्पोरेट जगत के वरिष्ठ एचआर एवं उद्यौगिक क्षेत्र के विशेषज्ञ अगले दो दिन समकालीन मानव संसाधन विषय पर वर्कशॉप और पैनल डिस्कशन पर चर्चा करेंगे। कॉन्क्लेव के मुख्य वक्ता जीपीआर एच कंसल्टिंग एलएलपी के फाउंडर डॉ० जीपी राय और अन्य वक्ताओं ने दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ० जीपी राय ने वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए स्वयं को प्रबंधित करने की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कैसे गिग इकनॉमी और विघटनकारी नवाचार का भविष्य मैटिक्स भारत में मानव संसाधन परिदृश्य को बदल रहा है। जीएलबीआइएमआर की निदेशिका डॉ० सपना राकेश ने आधुनिक व्यावसायिकता में प्रतिस्पर्धात्मक दबाव के प्रबंधन के लिए आजीवन सीखने की कला के बारे में बताया। एमडी मैचबोर्ड और डब्ल्यूडब्ल्यूएल फोरम की संस्थापक डॉ० सागरिका घोषाल ने मानव संसाधन की वास्तविक अंतदृष्टि पर चर्चा करते हुए कहा कि कैसे मानव संसाधन प्रबंधक गिग इकनॉमी में कर्मचारियों को भर्ती करने और पदों पर कायम रखने की चुनौतियों से पर पाते है। सीएचआरओ ऐकेयूएमएस फार्मास्यूटिकल्स ग्रुप के अनिल गौर ने डिजिटल नेटि की वास्तविक क्षमता को उजागर करने के लिए स्वानुशासन के बारे में बताया। प्रतिभागी नूपुर ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन उठाए गए हमारे कदम ऐसे होने चाहिये जो हमें सार्थक परिणाम दे। प्रो० प्रियंका साधना, प्रो० भावना भारद्वाज, डॉ० पुनीत मोहन, प्रो० याज्ञबाला कपिल, डॉ० प्राची अग्रवाल और डॉ० सुनीता चौधरी सहित आयोजन टीम के अन्य सदस्यों ने सभी अथितियों, प्रतिभागियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और समस्त छात्रों के प्रयासों और सक्रीय भागीदारी के लिए आभार प्रकट किया। जीएल बजाज शैक्षिक संस्थान के वाइस चेयरमैन डॉ० पंकज अग्रवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ० सपना राकेश और कॉलेज के सभी अध्यापको को शुभकामनाए देते हुए सराहना की।