BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बलात्कार के झूठे मुकदमे में 12 साल के बाद मिला इंसाफ

भतीजी के द्वारा चाचा को बलात्कार मामले में झूठा फसाए जाने का मुकदमा

वाकई आज सत्य की जीत हुई है, धन्य है देश की यह न्यायपालिका: करन सिंह
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" /गौतमबुद्धनगर
बलात्कार के झूठे मुकदमे में 12 साल के बाद मिला इंसाफ मिला है। गौतमबुद्धनगर की जिला अदालत ने चाचा को बरी करते हुए यह  फैसला सुनाया है। गौतमबुद्धनगर के थाना दादरी  कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दिनांक 4 जून 2011 को करीब सुबह 5:30 बजे एक नाबालिग जंगल में शौच के लिए गई थी। इसी बीच बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और बारी बारी से बलात्कार किया। पीड़ित पक्ष की ओर से तीन युवकों को नामजद कराते हुए मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने इन तीन युवकों में से एक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो युवकों के नाम को पुलिस ने तफ्तीश में ही निकाल दिया। इस मामले में चश्मदीदों की शह पर चाचा को फसाने की कहानी रची गई। पूछताछ के बहाने पुलिस के द्वारा चाचा को बुलाया गया। वादी पक्ष के द्वारा नाबालिग के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर साजिश रचने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग की गई। इससे कई तरह के खुलासे हुए। इस मामले में तीन नामजद युवकों के अलावा चार लोगों के नाम और खुलकर सामने आए। इस मुकदमे में खुलासा हुआ की नाबालिग के मोबाइल फोन से इन चार लोगों से बातें होती रही थीं। घटना के बाद इन 4 लोगों में  से ही एक के साथ नाबालिग फरार हो गई और कोर्ट मैरिज भी कर ली। यही नहीं दंपत्ति ने हाईकोर्ट से सुरक्षा तक की गुहार लगाई। चूंकि नाबालिग पर  आयु का कोई प्रमाण पत्र नहीं था, हाईकोर्ट ने सीजीएम गौतमबुद्धनगर को आदेश दिया कि आयु का प्रमाण पत्र सीएमओ से बनवा कर उपलब्ध कराएं। बचाव पक्ष के अधिवक्ता डीएस भड़ाना ने मुकदमे की इन तमाम बारीकियों को अदालत के सामने मजबूती से रखा। यह बलात्कार का मामला वर्ष 2011 से लेकर अब 2023 तक चला।  इस मुकदमे की धारा 363,366,373,376 और 120 बी तथा पोक्सो एक्ट मे संबंधित अभियुक्त एक एक कर बरी हुए। बचाव पक्ष के अधिवक्ता डीएस भड़ाना ने बताया कि बलात्कार के झूठे मामले में फंसाए चाचा देवेंद्र को एडिशनल सेशन जज/ स्पेशल जज, पोक्सो एक्ट फर्स्ट गौतमबुद्धनगर डॉक्टर अनिल कुमार सिंह (द्वितीय) की अदालत ने बाईज्जत बरी कर दिया है। उधर पैरवी कर रहे देवेंद्र के पिता करन सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वाकई आज सत्य की जीत हुई है, धन्य है देश की यह न्यायपालिका।