विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष व शहर के प्रमुख समाजसेवी सरदार मनजीत सिंह ने अपने जन्मदिन पर जरुरतमंदों को गर्म जैकेट भेंट कर उन्हें बढ़ती हुई ठंड से राहत प्रदान की। हरेंद्र भाटी व चाचा हिन्दुस्तानी ने बताया कि हरदिल अजीज व शहर के सभी धार्मिक व सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहने वाले सरदार मंजीत सिंह ने कड़कड़ाती ठंड से राहत देने के लिये 200 से अधिक जरुरतमंदों को गर्म जैकेट प्रदान कर अपने जन्मदिन को यादगार बना दिया। उन्होंने बताया कि जैकेट वितरण में मार्केट के लोगों व अन्य साथियों ने भी सहयोग किया । जैकेट पाकर लोगों ने ठंड में राहत की साँस ली व मंजीत सिंह जी की लंबी आयु की कामना की। हर दिल अजीज और शहर के प्रमुख समाजसेवी सरदार मंजीत सिंह के जन्मदिन के मौके पर साथ ही विजन लाइव परिवार भी उनके लंबी आयु की कामना करता है।