BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा में फाइन आर्ट्स कार्यशाला संपन्न

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर स्वर्ण नगरी स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में फाइन आर्ट्स पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। अतिथि  सुश्री शील गुप्ता ने ग्रेड III-V के छात्रों के लिए क्ले मॉडलिंग वर्कशॉप और ग्रेड VI-XII के लिए मधुबनी पेंटिंग वर्कशॉप का संचालन किया । यह एक इंटरएक्टिव वर्कशॉप थी जहां छात्रों ने रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। विधालय की प्रधानाचार्या डॉ 0 रेनू सहगल ने सभी छात्र और छात्राओं और उनके द्वारा बनायीं गई ड्राइंग और पेंटिंग की कला की सराहना की।