मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रुप में दलजीत सिंह , पैरा ओलंपिक वरुण भाटी, कबड्डी चैंपियन सोनिया नागर , जेपी समूह (शिक्षा विभाग) के प्रेसिडेंट एस जे सी सिंह, सरदार विद्यालय पटेल के प्रबंधक गिरीश चंद्र ,प्रधानाचार्य श्रीमती हरमिंदरकौर आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / यीडा सिटी
सरदार पटेल विद्यालय, सेक्टर 25, यीडा सिटी द्वारा बड़ी ही धूमधाम से द्वितीय वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। इस द्वितीय वार्षिक खेल दिवस का आयोजन जेपी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया गया। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रुप में दलजीत सिंह , पैरा ओलंपिक वरुण भाटी, कबड्डी चैंपियन सोनिया नागर , जेपी समूह (शिक्षा विभाग) के प्रेसिडेंट एस जे सी सिंह, सरदार विद्यालय पटेल के प्रबंधक गिरीश चंद्र ,प्रधानाचार्य श्रीमती हरमिंदरकौर आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूल के सभी छात्रों को अलग-अलग सदनों में जिसमें गोदावरी, हाउस कावेरी, हाउस कृष्णा,हाउस नर्मदा हाउस चार भागों में बांटा गया। इस दौरान मैथ रेस, सेक रेस, गुब्बारा रेस खासा आकर्षण का केंद्र रहे।
इसी के साथ बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर दर्शकों का मन मोह लिया। प्रथम स्थान पर नर्मदा हाउस, द्वितीय स्थान पर गोदावरी हाउस प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक दिए गए। पैरालंपिक वरुण भाटी ने अपने द्वारा अर्जित की गई विशेष उपलब्धियों को बच्चों के साथ साझा करते हुए कहा कि जीवन में कभी हमें निराश नहीं होना चाहिए। मैंने भी जीवन में कई बार असफलता का स्वाद चखा लेकिन हार नहीं मानी। विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती हरमिंदर कौर ने कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय में उपस्थित मुख्य अतिथियों अभिभावकों का तहे दिल से आभार जताते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया । इस कार्यक्रम पर चंचल शुक्ला एडमिन, जाह्नवी त्रिपाठी म्यूजिकल डायरेक्टर, शहजाद अल्वी आदि शिक्षक, शिक्षकाओं और स्टाफ के लोगों का अभूतपूर्व योगदान रहा।