BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

प्रदेश के विकास व प्रगति और उन्नति के लिए जेवर के किसानों का सहयोग अवर्णनीय है

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वितीय चरण की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को लेकर सहमति का दौर लगातार जारी है तथा किसान अपनी जमीनों की सहमति देकर जेवर एयरपोर्ट के द्वितीय चरण की भूमि प्रक्रिया को आगे बढ़ाए जाने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया का आँकड़ा लगभग 85 फ़ीसदी के पार पहुंच गया है। प्रातः ग्राम रन्हेरा के किसानों ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के रबूपुरा स्थित कैंप कार्यालय पर आकर 44 सहमति पत्र भी सौंपे। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास व प्रगति और उन्नति के लिए आपका सहयोग अवर्णनीय है। आपके इस अतुलनीय योगदान को आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी।