BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए किसानों ने विधायक को सहमति दें दीपोत्सव मनाया

>
>
विजन लाइव/ जेवर 
जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वितीय चरण के प्रभावित ग्रामों के 56 सौ किसान, अब तक अपनी जमीनों की सहमति दे चुके हैं।  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  से मुलाकात के बाद किसान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में लगातार सहमति दे रहे हैं तथा नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के दूसरे चरण के निर्माण का मार्ग और भी आसान कर रहे हैं। आज दिनांक 25 अक्टूबर 2022 को द्वितीय चरण के प्रभावित ग्राम रन्हेरा के कई दर्जन किसानों ने आज जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से रबूपुरा स्थित उनके कैंप कार्यालय पर मुलाकात की।  इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जेवर क्षेत्र के किसान दीपोत्सव के महापर्व, दीपावली पर भी अपनी जमीनों की सहमति देकर जेवर तथा प्रदेश और देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं। मैं सभी किसान भाइयों का ऋणी हूँ, जिन्होंने जेवर को अतिविकसित क्षेत्र बनाने के लिए, जो संकल्प लिया था, वह पूर्णता की ओर है। जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने "विजन लाइव" को बताया कि आज तक जेवर एयरपोर्ट के लिए ग्राम दयानतपुर के 100 फीसदी किसान अपनी जमीनों की सहमति दे चुके हैं।