>
दनकौर के श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला-2022 के अंतिम दिन विराट कवि सम्मेलन संपन्न
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
दनकौर के श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला-2022 के अंतिम दिन विराट कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। कवि सम्मेलन में शायर डा0 नवाज देवबंदी, ताहिर फराज और कवि अनिल अग्रवशीं, अरूण जैमिनी, सुदीप भोला, प्रताप फौजदार, दीपक सैनी, पवन दीक्षित, महेंद्र अजनबी, वेद प्रकाश वेद आदि ने एक से बढ कर एक रचनाएं सुनाई। वहीं हास्य कावियों ने लोगों ने जमकर गुदगुदाया। कवि सम्मलेन की शुरूआत डीसीपी अभिषेक वर्मा, एसीपी बृजनंदन रॉय, रानी सती एसोसिएट ग्रेटर नोएडा के पवन गोयल, अमित गोयल और धर्मेंद्र शर्मा, हिमांशु शर्मा,श्री द्रोण गोशाला समीति के अध्यक्ष राकेश गर्ग, श्री द्रोण गोशाला समीति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल, कोषायक्ष मनीष मांगलिक और संजीव मांगलिक,भाकियू नेता पवन खटाना,राजे कसाना, मनोज गर्ग ने की।
>>
यह कवि सम्मेलन रात्रि 9.00 बजे शुरू हुआ जिसमें हजारों लोग जुटे। कवि सम्मेलन का संचालन दीपक सैनी ने किया। इस मौके पर कवियों ने अपनी कविताओं द्वारा मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर शायर नवाज देवबंदी ने एक देशभक्ति से ओतप्रोत कविता पढ़ी, जिस पर हजारों लोगों ने तालियां बजाई। इनके अलावा शायर पवन दीक्षित ने भी बेहतरीन शेर पढे। साथ ही अरुण जैमिनी, लाफ्टर स्टार दीपक सैनी,महेंद्र अजनबी, वेद प्रकाश वेद, प्रताप फौजदार, अनिल अग्रवंशी, सुदीप भोला ने अपनी हास्य कविताएं के जरिए लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। यह कवि सम्मेलन सुबह 4.00 बजे तक चला। इस मौके पर संदीप जैन, सोनू वर्मा,मुकुल बंसल, मनीष अग्रवाल, मुकेश जैन, रईस अहमद भी मौजूद रहे।