BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम ने शारदा अस्पताल के कर्मचारियों का किया प्रशिक्षण

 

>
>

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा

शारदा अस्पताल के कर्मचारियों के  प्रशिक्षण हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर की टीम ने शारदा अस्पताल का दौरा किया। इस प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को बीसीजी वैक्सीन लगाने की खास प्रशिक्षण दिया गया। विदित हो कि हर सप्ताह के बुधवार एंव शनिवार को शारदा अस्पताल में मुफ्त टिकाकरण अभियान का आयोजन किया जाता है जिसके तहत छोटे बच्चों को 11 प्रकार के टीके लगाए जाते है जैसे टाइफाइड, हेपेटाइटिस, चेचक, बीसीजी, टेटनस आदि।  इस मौके पर एडिशनल मेडिकल सुपरिडेंटेंट डाँ रंजीत गुलियानी ने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी के अनुसार भारत देश से टीबी की बीमारी पूरी तरह से समाप्त हो जानी चाहिए और यही कारण है की भारत सरकार ने सभी बच्चों को टीकाकरण के अंतर्गत लाने के लिए ’’मिशन इंद्रधनुष’’ को प्रारंभ किया। इसी योजना के तहत ही शारदा ने भी मुफ्त टिकाकरण अभियान का आयोजन किया ताकी हम देश के भविष्य को रोग मुक्त बनाने में अपना योगदान दे सके। डा गुलियानी ने यह भी कहा कि जब देश का भविष्य स्वस्थ होगा तभी देश विकास करेगा और यह हम सभी की जिम्मेदारी बनती है की इस विषय पर लोगों को जागरूक करे। शारदा अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा अमित विज ने कहा कि बच्चों को समय पर टीका लगना बहेद जरूरी होता है अगर कोई टीका रहे जाए तो वह बड़ी बीमारी का शिकार हो सकते है। शारदा अस्पताल में  मुफ्त टिकाकरण अभियान पीछले 2 साल से चल रहा है जिसके तहत अनेक बच्चों का टिकाकरण हुआ है।