>
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व पंजाब केसरी के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर डॉक्टर चौहान संजीवनी हॉस्पिटल गामा 1 में लगाया गया । डॉक्टर डीएस चौहान ने बताया कि शिविर में लगभग 150 लोगों ने फिजिसीयन , बाल रोग विशेषज्ञ, फ़िजियोथरेपिसत, ईएनटी, डेंटिस्ट प्लास्टिक सर्जन , स्त्री रोग विशेषज्ञ आदि डॉक्टर से निशुल्क जाँच करायी। रोटरी क्लब के सचिव विकास गर्ग ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व पंजाब केसरी के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में हॉस्पिटल द्वारा ब्लड टेस्ट , अल्ट्रसाउंड , ईसीजी , एक्सरे आदि टेस्ट पर 50% की छूट दी गयी ।
>>
स्वास्थ्य जाँच शिविर में विनय गुप्ता , मुकुल गोयल ,
कपिल
गुप्ता , विकास गर्ग , कपिल शर्मा , शुभम सिंघल ,
अशोक
सेमवाल , शुभम गोयल , मोहित बंसल , सौरभ अग्रवाल ,
मोहित
भाटी , राकेश शर्मा , अशोक अग्रवाल , मानसी गोयल ,
निधि
गुप्ता , ऊषा गुप्ता आदि उपस्थित रहे। हॉस्पिटल के चेयरमेन ड़ा डीएस चौहान ,
ड़ा
प्रमिला चौहान , ड़ा शुभम मित्तल , ड़ा निधि,
ड़ा
नेहा बिधुरी , ड़ा दीपक राठोर व हॉस्पिटल का नर्सिंग स्टाफ़
उपस्थित रहा।