BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

NCC गर्ल्स बटेलियन वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में 600 बालिकाओं ने 2 दिन सेल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण लिया


विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
31 उत्तर प्रदेश NCC गर्ल्स बटेलियन वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में 600 बालिकाओं ने 2 दिन सेल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण लिया जो की ब्रिगेड मार्सल आर्ट्स और आचरण सक्ति फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क दिया गया - प्रशिक्षक शिवालक राज ने गर्ल्स को कैसे विपरीत प्रस्तिथि में अपना बचाव कर सकते है जैसे - घुटना मरना, एल्बो अटेक, आई अटेक, दुपटा से लड़का, पैन के द्वारा अटेक इत्यादि के बारे में बहुत ही बारीकी से बताया गया. इस दौरान विभिन्न स्कूल से आये अध्यापिका ने भी बढ़ चढ़ के हिसा लिया, यह NCC कैंप 13 जून से 22 जून 2022 तक चलेगा जो की कैंब्रिज स्कूल ग्रेटर नॉएडा  स्कूल की प्रधानाचार्य मिस स्नेहलता कृष्णन और NCC के प्रशिक के देख रेख में चल रहा है।