>
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
आज़मगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के नतीजे आए, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों सीटों को भारी बहुमत से जीता, इसके उपलक्ष्य में भाजपा गौतमबुद्ध नगर कार्यालय पर जीत का जश्न मनाया गया और सभी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ मिठाइयां बाँटी और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। इस मौक़े पर भाजपा गौतमबुधनगर जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी एवं निरंतर प्रयास करते रहने के लिए कार्यकर्ताओं को आह्वान किया एवं आगे बताते हुए कहा कि यह जीत केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धि भरे कल्याणकारी योजनाओं को महत्व देते हुए जनता जनर्दन नेभाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाया। इसमें मुख्य रूप से भाजपा ज़िलाध्यक्ष विजय भाटी,उपाध्यक्ष पवन रावल,जिला मीडिया प्रभारी करमवीर आर्य,,सह ज़िला मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा, पवन त्यागी, गुरदेव भाटी, सतवीर, अनिता गौतम, सत्यपाल शर्मा एवं पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।