BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बिग ब्रेकिंग: युवक की हत्या से ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सनसनी फैली

कासना कोतवाली के सामने युवक के शव को रखकर ग्रामीणो  की धरना प्रदर्शन की तैयारी

लापता हुए मुर्शदपुर गांव निवासी बीजू का शव सिरसा गांव के पास मिला

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर के मुर्शदपुर गांव निवासी युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है। युवक एक हफ्ते पहले अचानक लापता हो गया था और आज उसका शव सिरसा गांव के पास बरामद हुआ है। युवक की हत्या से गुस्साए हुए ग्रामीण कासना कोतवाली के सामने शव को रखकर धरना देने जा रहे हैं। सतीश प्रधान मुर्शदपुर ने "विजन लाइव "को जानकारी देते हुए बताया कि धर्मपाल उर्फ बीजू गांव मुर्शदपुर, ग्रेटर नोएडा निवासी, जो कि एक हफ्ते से लापता चल रहा था। किंतु दुखद है कि आज बीजू का शव सिरसा गांव के पास पड़ा हुआ मिला है। उन्होंने बताया की पुलिस के नकारापन की वजह से यह घटना हुई है, यदि पुलिस थोड़ी भी सतर्क होती तो युवक बीजू को सकुशल तलाश कर लिया जाता। इस साजिश के सभी आरोपियों की जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती युवक का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा और युवक के शव को पोस्टमार्टम से लाकर कासना कोतवाली के सामने रखकर धरना प्रदर्शन शुरू किया जा रहा है।