गरीब असहाय लोगों की मसीहा राकेश देवी
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शीतल आश्रम ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती राकेश देवी और उज्जवल भविष्य ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह ने मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर कासना बस्ती में गरीब लोगों को इस कड़ाके की ठंड में कंबल और खिचड़ी का वितरण किया। तथा साथ ही गरीब बच्चों और महिलाओं को गर्म कपड़े व बच्चों को चॉकलेट इत्यादि दी श्रीमती राकेश देवी ने कहा की समाज के हर वर्ग को जो सक्षम हो उसको किसी ना किसी रूप में करीब और असहाय व्यक्ति की मदद करनी चाहिए जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा ना सो सके और इस कड़ाके की ठंड में बिना कपड़ों के ना रहे ।श्रीमती राकेश देवी समय-समय पर गरीब लड़कियों की शादियों में भी सहयोग करती रहती हैं। वह दूसरों का दुख अपना दुख समझते हैं उन्हें पशु पक्षियों से भी बहुत ही लगाव है। श्रीमती सीमा सिंह ने कहा हम पर समय-समय पर जो बनता रहेगा हम निर्धन गरीब लोगों के लिए अपनी श्रद्धा अनुसार करते रहेंगे और लोगों से अपील करते हैं कि वह भी ज्यादा से ज्यादा गरीब असहाय लोगों की मदद करें जिससे हमारा समाज मजबूत और संगठित हो।