BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

बडी खबरः-मनवीर भाटी दादरी विधानसभा क्षेत्र से बसपा के हो सकते हैं, प्रत्याशी

 


नरेंद्र डाढा के जेवर विधानसभा से प्रभारी होने की घोषणा भी इसी अक्टूबर माह में की जा सकती है

 


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

किसान नेता मनवीर भाटी ने बसपा का दामन थाम लिया हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि किसान नेता मनवीर भाटी इस बार दादरी विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी घोषित हो सकते हैं। इससे पहले किसान नेता मनवीर भाटी आम आदमी पार्टी में रह कर राजनीति कर रहे थें। गौतमबुद्धनगर बसपा जिलाध्यक्ष लखमी सिंह ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती के लखनउ आवास पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राईन ने गांव बिसरख, ग्रेटर नोएडा, विधानसभा दादरी, निवासी किसान नेता मनवीर भाटी की मुलाकात कर आम आदमी पार्टी को छोड कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल कराया हैं। वहीं इससे ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी को छोड कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए किसान नेता मनवीर भाटी भी इस बार दादरी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित हो सकते हैं। वैसे नरेंद्र डाढा को दादरी विधानसभा से बसपा ने प्रभारी घोषित किया हुआ हैं। सूत्रों की मानें तो नरेंद्र डाढा को दादरी से चुनाव लडाने के बजाय बसपा जेवर विधानसभा सीट से लडाने पर विचार कर रही हैं। नरेंद्र डाढा के जेवर विधानसभा से प्रभारी होने की घोषणा भी इसी अक्टूबर माह में की जा सकती है। इसके लिए जेवर विधानसभा में एक जनसभा आयोजित किए जाने की अंदरूनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।