BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जन स्वास्थ्य, समाज का दर्पण- नंद गोपाल वर्मा

 


विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

 सामाजिक चिंतक व पत्रकार नंद गोपाल वर्मा ने कहा कि जन स्वास्थ्य ही समाज का दर्पण है,यदि आमजन स्वस्थ है, तो समाज भी स्वस्थ बनेगा। श्री वर्मा नोएडा में गांधी जयंती के उपलक्ष में पर डोर टू डोर एजी जन स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।  नंद गोपाल वर्मा ने नोएडा में सफाई कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि नोएडा के लोगों को भयंकर बीमारी कोरोना से आमजन को बचाने में,इन जन स्वास्थ्य कर्मचारियों की अग्रणी भूमिका रही है और आज भी नोएडा शहर को स्वच्छ बना कर  वॉरियर्स के रूप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को पूरा करने और प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का प्रयास करने में लगे हैं। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि कोरोना से जब सभी अपनी जान बचाने के लिए घरों में रहने को मजबूर थे, तब यह जन स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बगैर सड़कों पर व्याप्त गंदगी तथा घर-घर से कूड़ा समेटने में लगे हुए थे। इसलिए जिला प्रशासन और नोएडा विकास विकास प्राधिकरण को इन जन स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किए जा कर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता  जन स्वास्थ्य विभाग डोर टू डोर एजी सर्किल इंचार्ज दिनेश भाटी ने व संचालन विक्रम भाटी ने किया। बैठक में विजय कसाना, प्रवीण, दीपक भाटी,  अरुण भाटी, चौधरी सुरेंद्र चौहान, विक्रम भाटी, नितिन, ठाकुर सुशील सिंह, अविनाश शर्मा, गौरव उनियाल, आफताब, विवेक, आशीष चौधरी, सोनू ठाकुर, जॉनी त्यागी, त्यागी,महेंद्र चौधरी आदि शामिल रहे।