BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

राष्ट्रीय हिंदू संघ मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापत ने ज्ञापन सौंप बिजली की अनियमितताओं को दूर किए जाने की मांग उठाई

 


नव युक्त एसडीओ शंकर प्रसाद ने मेरठ एमडी ऑफिस से दनकौर बिजलीघर पर संभाला चार्ज

 


विजन लाइव/दनकौर

नवनियुक्त एसडीओ शंकर प्रसाद ने मेरठ एमडी ऑफिस से दनकौर बिजलीघर पर संभाला चार्ज लिया है। इससे पहले यहां जेई और एसडीओ का वारणसी के लिए स्थानातरण कर दिया था। साथ ही बिजली विभाग में पकडे गए निमार्ण कार्य स्थलों पर अस्थायी कनेक्शन देने और कई तरह की अनियितताओं को लेकर पूर्व में रहे एसडीओ और जेई पर  बर्खास्तगी तक की तलवार भी लटक गई है। नवनियुक्त एसडीओ शंकर प्रसाद को आज सोमवार को राष्ट्रीय हिंदू संघ मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापत दनकौर ने एक ज्ञापन सौंपा है और चल रही अनियमितताओं को दूर किए जाने की मांग उठाई है। राष्ट्रीय हिंदू संघ मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापत दनकौर ने ज्ञापन में नवनियुक्त एसडीओ को अवगत कराया है कि बिजली घर दनकौर पर तैनात सभी सरकारी लाइनमैन व संविदा कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं से सही व्यवहार नही किया जाता है और बिना वजह परेशान किया जाना एक नियति बनी हुई है। साथ ही बिजली बिल संशोधन व मीटर खराबी, मीटर बदलवाने हेतु, इंडेन बनवाने में देरी, मीटर सीलिंग देना, बिलो में मीटर चढ़ाना व झटपट योजना कनेक्शन में देरी, मीटर रीडिंग बिल संशोधन में देरी, बिजली बिल में मीटर चढ़ाना, मीटर लेब द्वारा मीटर की डिकलेशन सीलिंग बिजली घर पर उपलब्ध न होना, किसी भी उपभोक्ता का बकाया पर मीटर उतारते समय केवल मीटर सीलिंग या रसीद तत्काल दिया जाना आदि अति आवश्यक है। इसके साथ ही जिन उपभोक्ताओं को लोड  बढव़ाना होता है उनको बार.बार परेशान किया जाता है। ज्ञापन में यह अवगत कराया है कि शासन द्वारा दिए गए आदेशों का भी यहां पूरी तरह से पालन नही किया जा रहा है तथा बुजुर्ग व वशिष्ठ नागरिकों व बेसहारा विधवा महिला उपभोक्ताओं के साथ सम्मान के साथ व्यवहार नही किया जाता है। ताकि सरकार की छवि इन बिजली घर पर तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों की वजह से खराब न होने पाए इसलिए ताकीद किया जाए कि शासन के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें।