BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

निशुल्क नेत्र शिविर में 150 रोगियों के नेत्रों की जांच की गई और 22 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित किया

 



धर्मार्थ जन सेवा समिति दनकौर के तत्वाधान में 13 सितंबर-2021 से ग्राम भट्ठा पारसौल उदय गार्डन स्थित निशुल्क नेत्र शिविर शुरू

 


विजन लाइव/दनकौर

धर्मार्थ जन सेवा समिति दनकौर के तत्वाधान में 13 सितंबर-2021 से ग्राम भट्ठा पारसौल उदय गार्डन स्थित निशुल्क नेत्र शिविर शुरू हो गया। सोमवार को नेत्र शिविर का शुभारंभ धर्मार्थ जन सेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी और सदस्यों में कबीर ठाकुर व पहलाद सिंह ने फीता काटकर किया। सर्वप्रथम 2 मिनट का मौनव्रत रखते हुए धर्मार्थ जनसेवा समिति के संस्थापक सदस्य रिटार्यड शिक्षक जयप्रकाश शर्मा का श्रद्धाजंलि आर्पित की गई, साथ ही गई लेक्चर ओपी अग्रवाल दनकौर एवं कवि ठाकुर प्रहलाद सिंह हिरनौटी ने हवन संपन्न कराया। धर्मार्थ जन सेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि 13 सितंबर 2021 से शुरू होकर प्रतिमाह की 13 तरीख को 13 मार्च-2022 तक यह निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा। इस बार शुरू हुए निशुल्क नेत्र शिविर में 150 रोगियों के नेत्रों की जांच की गई और 22 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित किए गए 22 लोगों का ऑपरेशन धर्मार्थ जन सेवा समिति ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में निशुल्क कराएगी। उन्होंने बताया कि निशुल्क नेत्र शिविर में इस बार शर्मा मेडिकल ग्रेटर नोएडा की मेडिकल टीम ने ओपीडी में सहयोग किया और साथ ही कृष्णा हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र दनकौर की मेडिकल टीम ने डा0 कृष्ण वीर सिंह मलिक के नेतृत्व में ओपीडी में मरीजों के नेत्रों की जांच की। मेडिकल टीम में शर्मा मेडिकल ग्रेटर नोएडा से डा0 रैनु शर्मा, डा0 सार्थक शर्मा और सहयोगी अवश्य कुमार तथा विनोद शर्मा तथा कृष्णा हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र दनकौर से डा0 कृष्ण वीर सिंह मलिक और सहयोगी वंदना चौधरी आदि ने नेत्र रोगियों के नेत्रों की जांच की और साथ ही दवाईयों का भी वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत निशुल्क नेत्र शिविर में पूरी संवाधानी रखी गई और सरकारी गाइडलान का पूरी तरह से पालन किया गया। धर्मार्थ जन सेवा समिति के सदस्य ठाकुर मनवीर सिंह भाटी ने नेत्र शिविर में कोरोना गाइड के रूप में कार्य किया, सभी का सैनाईज कराया और मॉस्क दिए तथा 2 की गज की दूरी बनाए रखने के हिदायत दी। इसी प्रकार अगले माह की 13 तारीख को भी इसी प्रकार यह निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किए जाएगा।