BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

करप्शन फ्री इंडिया ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि मनाई

 




विजन लाइव/ बिलासपुर

 बिलासपुर स्थित करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यालय एच.एस. गार्डन के प्रांगण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि बिलासपुर स्थित कार्यालय पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने देश की आजादी के नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन कर देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि आजाद हिंद फौज के सामने ब्रिटिश सरकार के बड़े अफसर भी घबराते थे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी ने देश की आजादी के लिए विश्व के तमाम देशों में घूम कर वहां रहने वाले भारतीयों से आर्थिक मदद लेकर ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आजाद हिंद फौज का गठन किया था, जिसके बल पर उन्होंने ब्रिटिश सरकार से लड़ाई लड़ी और भारत देश से ब्रिटिश राज व्यवस्था को उखाड़ने का कार्य किया। इस दौरान संजय भैया, चौधरी प्रेम प्रधान, रवि भाटी, राकेश नागर, अरुण नागर, अजय नागर, रवि चेची, बॉबी गुर्जर, हबीब सैफी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।