दनकौर विकासखंड को बहाल ना किया गया तो इसको तहसील का दर्जा दे दिया जाएः नवीन पंडित
विजन लाइव/दनकौर
हिंदू युवा वाहिनी दनकौर मंडल के कार्यकर्ताओं ने दनकौर विकास खंड कार्यालय की बहाली को लेकर गांव गांव जाकर जानकारी ली और संकल्प लिया कि दनकौर विकासखंड की बहाली करवाएंगे। मंडल अध्यक्ष नवीन पंडित ने कहा कि दनकौर मंडल के कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से मिलकर दनकौर विकासखंड की बहाली करवाएंगे। उन्होंने बताया कि दनकौर विकासखंड को जेवर से जोड़ने के बाद गांवों के लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं, परिवार रजिस्टर की नकल, मृत्यु प्रमाण पत्र व किसी भी जरूरी कागज जो ब्लॉक से बनाए जाते थे, उनके लिए दनकौर से लगभग 35 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, जिससे आने जाने में काफी परेशानी होती है। उन्हांंने कहा कि सरकार को यह भी अवगत कराया जाएगा कि दनकौर विकासखंड को बहाल ना किया गया तो इसको तहसील का दर्जा दे दिया जाए, जिससे ग्रामीणों को तहसील में सभी सुविधा मुहैया हो जाएं। इस मौके पर मंडल महामंत्री विकास शर्मा, मंडल मंत्री महेश नाथ,मंडल उपाध्यक्ष विशाल शर्मा और राजा शर्मा,तारा चंद नाथ, रामवीर शर्मा, गिरधारी लाल, धमेंद्र सैनी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।