BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

दनकौर में एक सनकी युवक ने कुतिया को चाकू मार मौत के घाट उतारा

 




पुलिस ने सनकी युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी हैः राधेश्याम प्रजापति

 


विजन लाइव/दनकौर

थाना दनकौर कोतवाली के तहत कसबे में एक सनकी युवक ने कुतिया को चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने सनकी युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। राष्ट्रीय हिंदू संघ मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि दनकौर कसबे में धनौरी रोड पर मुहल्ला प्रेमपुरी में एक सनकी युवक ने पहले कुतिया को बंधक बनाया और चाकू से वार किए। चाकू के प्रहार किए जाने से बेजुबान कुतिया की आंत तक बाहर आई गईं। मौके पर मौजूद लोगों के मना करने पर भी उक्त सनकी युवक नही माना और इस कृत्य से बेचारी कुतिया की मौत हो गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्परता का परिचय देते हुए उक्त सनकी युवकों को दबोच लिया। पुलिस की मानें तो यह युवक पहले कई तरह की अपराधिक गतिविधयों में संलप्ति रह चुका है। पुलिस ने कुतिया की जान लेने वाले सनकी युवक के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।