विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
सेक्टर डेल्टा टू सामुदायिक केंद्र पर 75वे
स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि ग्रेटर नोएडा फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर, आरडब्लूए डेल्टा टू के अध्यक्ष अजब
सिंह प्रधान,
उपाध्यक्ष मनीष भाटी बीडीसी,
कोषाध्यक्ष नीरा डागुर,सचिव नवीन चौधरी और सेक्टर के सैकड़ों गणमान्य
लोगों ने हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया। इस मौके पर
वक्ताओं ने अपने देश के जवान शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए कहा कि उन माताओं
को भी सलाम,
जिन्होंने ऐसे वीर जवानों को जन्म दिया था। इस मौके पर रिटायर्ड सीईओ नवीन शर्मा ,महावीर
कसाना ,सतपाल नागर ,राजवीर भाटी ,सीपी शर्मा ,सुरेंद्र
सिंह नेगी ,सुनील गुप्ता ,सुधीर कसाना,रविंद्र
भाटी(बोडाकी),विपिन जोशी ,रवि ढालिया,सलीम
खान ,भीम सिंह प्रधान ,राकेश शर्मा ,रतन सिंह गुर्जर
,सरदार सिंह ,टी के झा ,नरेंद्र
भारद्वाज ,योगेंद्र ठाकुर ,गिरिराज सिंह एडवोकेट ,वीके
अग्रवाल ,वीके गुप्ता ,एसके वर्मा,कपिल भारद्वाज,राजकुमार,राकेश
चाणक्य,जयराम भाटी,पूनम,किरण आदि सेक्टरवासी
उपस्थित रहे।