BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्राम सुनपुरा में बाबा मोहन राम की मूर्ति का अनावरण किया गया

 


बाबा मोहन राम का घोडा जब भी उनके किसी भक्त को मुसीबत होती है वह तुरंत वहा पहुंचता हैः हेमचंद नागर

 


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के वैदपुरा न्याय पंचायत के ग्राम सुनपुरा में बाबा मोहन राम की मूर्ति का अनवारण किया गया। धार्मिक कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला कोषाध्यक्ष हेमचंद नागर ने भी शिरकत की और प्रसाद ग्रहण कर बाबा का आर्शीवाद प्राप्त किया। कांग्रेस जिला कोषाध्यक्ष हेमचंद नागर ने बताया कि बाबा मोहन राम कलयुग में भगवान् श्री कृष्ण के दूसरे अवतार है। बाबा मोहन राम एक भारतीय अध्यात्मिक गुरु हैं जिन्हें उनके भक्त ऋषि, सतगुरु, फ़कीर और भगवान् कृष्ण के रूप में मानते है। ऐसा माना जाता है कि बाबा मोहन के पास चमत्कारी शक्तियां है, जिनका इस्तेमाल वो अपने भक्तो के कल्याण के लिए करते है। उनके सर के चारो और एक सोने की अंगूठी है, जिसमे सामने एक मोर पंख लगा हुआ है साथ ही में वह मोटी व रुद्राक्ष से बनी माला भी पहनते है। बाबा मोहन राम नीले घोड़े पर सवार होते है इसलिए उनको नीले घोड़े के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि उनका नीला घोडा भगवान् शेषनाग का अवतार है जिसकी गति हवा से भी तेज़ है। उन्होंने कहा कि बाबा मोहन राम का घोडा जब भी उनके किसी भक्त को मुसीबत होती है वह तुरंत वहा पहुंचता है। कुछ भक्त तो कहते है कि जब भी किसी भक्त को कोई मुसीबत होती है तो वह वहां नंगे पाव दौड़ते है। बाबा मोहन राम को एक साधारण कपडे पहने हुए साधु के रूप में दिखाया जाता है। बाबा मोहन राम को दिव्य ज्योति के रूप में भी पूजा जाता है जो चमत्कारी शक्तियां रखती है। इस मौके पर कार्यक्रम में बदले, सूरज,जगदीश, टिकू आदि ग्रामीण और भक्तगजन उपस्थित रहे।