BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

पर्यावरण संरक्षण समिति के तत्वाधान में वृक्षारोपण अभियान चलाकर दर्जनों पौधे लगाए गए




इंसान के लिए ऑक्सीजन गरीब के लिए छाया मजदूर के लिए फल, पेट मात्र के लिए सहारा है, पेड़: संजय नवादा
विजन लाइव /दनकौर 
पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष संजय नवादा के नेतृत्व में ईद उल अजहा के त्यौहार के दिन भी वृक्षारोपण अभियान चलाया गया और दर्जनों पौधे लगाए गए। पर्यावरण संरक्षण प्रहरी के रूप में समिति अध्यक्ष संजय नवादा, संस्थापक सदस्य प्रशांत नागर, मास्टर शंकर नागर, एडवोकेट नरेंद्र नागर, लाला नागर, सविंदर नागर बागपुर ने एडवोकेट बबलू नागर के निवास स्थान पर दर्जनों पौधे लगाए। पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष संजय नवादा ने बताया कि  लीची, आम, सफेद जामुन, नाशपाती, अनार, मौसमी और आडू इत्यादि के पौधे लगाए गए इसके साथ ही मंदिर पर भी दो पीपल के पेड़ लगाए गए। उन्होंने कहा कि  सभी को  भाईचारे के साथ एक दूसरे के धर्म को अपना धर्म मान कर हर त्यौहार पर सभी लोग पेड़ लगाएं, पेड़ पौधे किसी जात पात के मोहताज नहीं होते किसी धर्म के बंदिश नहीं होते, पेड़ छाया और फल किसी धर्म जाति को उस पर अपना धर्म नहीं निभाते ,सभी के लिए एक समान छाया फल इत्यादि देते हैं। पेड़ लगाने से हमें  फल छाया  की पूर्ति से बढ़कर पक्षियों को निवास स्थान भी दिया जाता है। इंसान के लिए ऑक्सीजन गरीब के लिए छाया मजदूर के लिए फल, पेट मात्र के लिए सहारा है ।