विजन लाइव/दनकौर
किसान एकता संघ की एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में कैंप कार्यलय दनकौर पर संपन्न हुई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि संगठन के प्रति आस्था व सक्रियता को देखते हुए उत्तर प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी को अतिरिक्त प्रभार देते हुए गौतमबुद्धनगर का प्रभारी नियुक्त किया गया और अमित नागर को जिला प्रभारी युवा प्रकोष्ठ नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि किसान एकता संघ आगामी 28 जुलाई को होने वाली पदयात्रा को सफल बनाने के लिए गांव गांंव जाकर लोगों को जागरूक करेगा। इस मौके पर देशराज नागर, रमेश कसाना,मोहनपाल,बले नागर, डा0 जाफर,आशु अट्टा, सुभाष भाटी, श्यामवीर, बिज्जन नागर, रोहित भाटी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।