विजन लाइव/ दनकौर
हिन्दू युवा वाहिनी दनकौर मंडल के कार्यकर्ताओं ने बाल गंगाधर तिलक व प चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिवस पर दीप प्रज्वलित कर माला फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर जयघोषों के साथ याद किया। मंडल अध्यक्ष नवीन पंडित ने बताया कि बालगंगाधर तिलक अथवा लोकमान्य तिलक मूल नाम केशवगंगाधर तिलक 23 जुलाई 1856 1 अगस्त 1920एक भारतीय राष्ट्रीय वादी शिक्षक,समाजसुधारक वकील और एक स्वतंत्रता सेनानी थे ऐसे ही प चंद्रशेखर आजादका जन्म 23 जुलाई 1906 और 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क जो अब चंद्रशेखर आजाद पार्क के नाम से जाना जाता है।अग्रेजो से लड़ते हुऐ अंतिम अपनी गोली सर में दाग कर देश को समर्पित हो गये एक आदिवासी ग्राम भावरा में हुआ था चंद्रशेखर आजाद का प्रारंभिक आदिवासी बाहुल्य ग्राम भावरा में व्यतीत हुआ जहाँ आपने अपने व्हील सखाओ के साथ धनुष बाण चलाना सीख लिया आजाद बचपन मे महात्मा गांधी से प्रभावित थे और हम सब को शहीदों से सिख लेनी चाहिये। इस मौके पर मंडल महामंत्री विकाश शर्मा,मंडल प्रभारी शिवम गोयल,मंडल मंत्री दीपक चौधरी ,मंडल सहसंयोजक देव कुमार ,शिवशंकर, राकेश,ओमवीर ,राजकुमार शर्मा,राजकुमार वर्मा,आदि मौजूद रहे।