BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गौतमबुद्धनगर पेरेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी ने दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर को मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा

 


विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर के सेक्टर 137 के किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आगमन पर गौतमबुद्धनगर पेरेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी यानी जीपीडब्ल्यूएस के सदस्य , अभिभावकों की पीड़ा लेकर उनसे मिलने पहुचे । जीपीडब्ल्यूएस के संस्थापक मनोज कटारिया ने बताया कि स्कूलो का मासूम विद्यार्थियों के प्रति उनकी ऑनलाइन कक्षाएं बाधित करने जैसा अमानवीय व्यवहार व  शासन.प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं करना तथा स्कूल के पास रिजर्व फंड होने तथा सरकार द्वारा फीस में कुछ मदों पर राहत देने के आदेश के बावजूद अभिभावकों से पूरी फीस वसूल करना अमानवीय कृत्य है। उन्होंने कहा कि दादरी विधायक ने जीपीडब्ल्यूएस के सदस्यों को आश्वास्त किया कि जिलाधिकारी से बात कर स्कूलो से संबंधित समस्याओं को जरूर हल कराया जाएगा और साथ में ही कल लखनऊ में भी अभिभावकों की बात को उचित मंच पर रखा जाएगा। इस मौके पर वार्ता में अध्यक्ष कपिल शर्मा, उपाध्यक्ष पल्लवी राय, जुबैदा हाशमी, अभिष्ट गुप्ता आदि पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।