BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के तत्वाधान में नव नियुक्त जनपद न्यायाधीश माननीय अशोक कुमार (सप्तम) का स्वागत समारोह संपन्न

 

>

>


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर द्वारा नव नियुक्त जनपद न्यायाधीश माननीय अशोक कुमार (सप्तम) का स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता बार अध्यक्ष मनोज भाटी बोडाकी एडवोकेट व संचालन सचिव ऋषि टाइगर एडवोकेट ने किया। इस अवसर माननीय जिला जज द्वारा अधिवक्ताओं की सभी समस्याओं को अविलंब समाधान करने का आश्वासन दिया और पिछले काफी वर्षों से चली आ रही चैंबर निर्माण की प्रक्रिया में भी प्रत्येक स्तर पर जल्द से जल्द चैंबर निर्माण प्रक्रिया शुरू कराए जाने के लिए आश्वस्त किया। बार अध्यक्ष मनोज भाटी एडवोकेट ने कहा कि इससे पूर्व माननीय जिला जज अशोक कुमार (सप्तम) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सभी अधिवक्ताओं ने मानीय जनपद न्यायाधीश् को बुके देकर व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र भाटी एडवोकेट, कालूराम चौधरी एडवोकेट, संजय राव एडवोकेट, विजय चौधरी एडवोकेट, राजीव तौगड़ एडवोकेट एवं पूर्व सचिव  सुनील भाटी एडवोकेट, प्रमोद सुनपुरा एडवोकेट, ललित शर्मा एडवोकेट, सरदार सिंह बंसल एडवोकेट,देवेंद्र राहुल चौधरी एडवोकेट, नीरज तंवर एडवोकेट एवं वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रह्मदत्त शर्मा एडवोकेट,  अनिल हरित एडवोकेट, उदयवीर भांगखेड़ा एडवोकेट, मुकेश कर्दम एडवांकेट, विनीत यादव एडवोकेट, सुनील नागर इमलिया एडवोकेट, नेकचन्द  एडवोकेट, सुभाष खैरपुर  एडवोकेट, नीरज चौहान  एडवोकेट, हरिभूषण गिरी  एडवोकेट, अनुज नागर एडवोकेट, ओपेन्द्र भाटी एडवोकेट, मनोज मावी एडवोकेट, श्रीचन्द छावड़ी एडवोकेट, डी०डी० वशिष्ट  एडवोकेट, जिला शासकीय अधिवक्ता  श्याम सिंह चौधरी एडवोकेट, भाग सिंह भाटी  एडवोकेट, धर्मेन्द्र जयन्त एडवोकेट, नितिन त्यागी एडवोकेट, रतन भाटी एडवोकेट, रोहताश शर्मा एडवोकेट, पवन भाटी खेड़ी एडवोकेट, बबलू चन्देला एडवोकेट, विनोद भाटी श्योराजपुर  एडवोकेट, अमित राणा एडवोकेट, रणवीर नागर एडवोकेट, वीर सिंह सालारपुर एडवोकेट, हरेन्द्र तोंगड़ एडवोकेट, ऊधम सिंह तोंगड एडवोकेट, अमित भाटी बोडाकी एडवोकेट, सनोज भाटी एडवोकेट, विनोद रावल एडवोकेट, कपिल शर्मा एडवोकेट, दीपक त्यागी एडवोकेट, विजय बंसल  एडवोकेट, सुनील ठाकुर एडवोकेट व अन्य अधिवक्तागण एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।