विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
जिला कैंप कार्यालय पर शिवसेना के 55 वें स्थापना दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर हवन यज्ञ, पौधारोपण और जलपान वितरित किया गया और सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। साथ ही इस मौके पर निशांत शर्मा को जिला मीडिया प्रभारी भी घोषित किया गया। इस मौके पर जिला प्रमुख श्री पाल राण ा, प्रदेश उप प्रमुख उत्तर प्रदेश रवि दत्त शर्मा, प्रदेश सचिव जयरामबसल, प्रदेश सचिव रामविलास पाल, त्रिलोक गुर्जर जिला अध्यक्ष युवा, पंकज जिला प्रमुख व्यापार सेना, सुबोध नागर उपाध्यक्ष युवा सेना, विनय पंडित जिला महामंत्री, हेमंत शर्मा नगर अध्यक्ष दादर ी, अरुण सिंह बघेल, देवेंद्र सिंह राजपूत जिला सचिव, मानसिंह सचिव और दीपक राजपूत, बॉबी बसल, प्रेम गिरी महाराज , हरेंद्र ठाकुर, राजेश, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, हरविंदर आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।