विजन लाइव/ बिलासपुर
बिलासपुर स्थित मुख्य सड़क मार्ग व शमशान घाट परिसर और अन्य खाली सार्वजनिक सरकारी भूमि पर पर्यावरण संरक्षण समिति व लोगों के सहयोग से पांच 500 पौधा रोपण के लिए गड्ढे खुदाई का कार्य शुरु कर दिया है। नगर पंचायत बिलासपुर अधिशासी अधिकारी विनय कुमार पाण्डे ने बताया कि नगर को हराभरा बनाने के लिए कसबा वासियों व विभिन्न संगठनों, समितियों के सहयोग से 500 सौ पौधा रोपण का प्रयास किया जा रहा है, जिसके तहत तालाब, शमशान घाट परिसर व अन्य सार्वजनिक सरकारी भूमि पर पौधारोपण किया जाना है। गड्ढे खुदाई का कार्य सुनिश्चित किया गया है। बारिश के पश्चात पौधा रोपण अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर सरवन कुमार, सरजीत भाटी, रविंद्र भाटी, योगेश भाटी, अरविंद शर्मा, अमित मावी आदि पर्यावरण प्रहरी मौजूद रहे।