21 जून को सुबह 6 से 7 बजे तक अन्तर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग सत्र का आयोजन किया जाएगा और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क फर्स्ट में 21 पौधे व सुभाष चंद्र बोस पार्क अल्फा- .2 में 21 पौधे लगाए जाएंगे
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश स्पोर्ट् एसोसिएशन द्वारा 1 जून से 21 दिवसीय वर्चुअल आनलाईन योग सत्र का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के लगभग 1200 योग साधक आनलाईन के माध्यम से लाभान्वित हुए। 21 दिन तक चले इस योगा ट्रेनिंग प्रोग्राम में देश भर के योग व खेल विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे व योग के बारे में लोगों को जानकारी दी। इस विषय में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट् एसोसिएशन के महासचिव रोहित कौशिक व सविता शर्मा ने बताया कि 21 जून को सुबह 6 से 7 बजे तक अन्तर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग सत्र का आयोजन किया जाएगा और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क फर्स्ट में 21 पौधे व सुभाष चंद्र बोस पार्क अल्फा- .2 में 21 पौधे लगाए जाएंगे और योग किया जाएगा। शाम 5 बजे से 6.30 तक समापन सत्र को राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव, हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन व भारत स्वाभिमान पातंजलि योगपीठ के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी जयदीप आर्य संबोधित करेगे। इस अवसर पर आयोजित की गई राज्यस्तरीय योगासन प्रतियोगिता में लगभग 350 योग साधकों ने भाग लिया और अपने योगासनों द्वारा सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता को चार आयु वर्ग में बाटा गया था। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र,मेडल व विशेष ईनाम डाक द्वारा भेजा जाएगा। इस अवसर पर एशोसिएशन के अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह,कोषाध्यक्ष सर्वेश उपाध्याय, तकनीकी सचिव मनोज मिश्रा,ं मीडिया प्रभारी अमर चौहान ने एसोसिएशन के सभी सदस्यों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया और विजेता खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।