BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद को लेकर ग्रेटर नोएडा में भी प्रकाश अस्पताल शुरू

  





निजी अस्पतालों का भी आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में बडा योगदानः जय प्रताप सिंह

 




मौहम्मद इल्यास/ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्धनगर में प्रकाश अस्तपाल समूह ने नोएडा शहर के साथ अब ग्रेटर नोएडा में भी कदम बढा दिए हैं। बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद को लेकर ग्रेटर नोएडा में भी प्रकाश अस्पताल शुरू हो गया। शुक्रवार को गौतमबुद्धनगर जिले के प्रभारी मंत्री व उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने प्रकाश अस्तपाल का ग्रेटर नोएडा में शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं आमजन तक पहुंचे सरकार की ओर से कई सुविधाएं और संसाधान पहुंचाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं ग्रामीण आंचल के लोगों के लिए हर पल पहुंचे और उसका लाभ जरूरतमंदों को मिलें यही संकल्प उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग का है। इसके लिए अतिरिक्त ऐसे लोग जो साधन संपन्न हैं उनके लिए निजी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए निजी अस्पताल हैं। इन निजी अस्पतालों का भी आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में बडा योगदान है। चाहे कोविड-19 काल हो या फिर कोविड वैक्सीनेशन हो निजी अस्पताल सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खडे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा में शुरू हुआ प्रकाश अस्पताल भी जरूरतमंद लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा और बेहतर सुविधाएं लोगों को मिलेगीं। प्रकाश अस्पताल समूह के प्रबंधक डा0 वी.एस. चौहान  ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में शुरू किए गए प्रकाश अस्तपाल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं लोगों को मुहैया कराई जाएंगी। जिसमे, जनरल मेडिसिन,जनरल सर्जरी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी और न्यूरोलॉजी के अलावा कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स,यूरोलॉजी, फिजियोथेरेपी और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, नेफ्रोलॉजी,डायलिसिस, कैंसर, स्कीन, कॉस्मेटिक, प्लास्टिक सर्जरी,स्त्री रोग, बाल रोग, स्कीन, आंख और दंत रोग सभी विभाग शुरू कर दिए गए हैंं। साथ ही  अस्पताल में सिटी स्कैन, टीएमटी, ईको, अल्ट्रा साउंड और  अन्य कई सुविधाएं भी हैं। उन्होंने कहा कि प्रकाश अस्पताल समूह द्वारा संचालित नोएडा सेक्टर.33 में प्रकाश अस्पताल है, जिसमेंदेश के अनुभवी चिकित्सकों की सेवाएं जारी हैं। ग्रेटर नोएडा में शुरू हुए प्रकाश अस्पताल में भी अनुभवी चिकित्सकों की सेवाएं मिलेगीं और संपन्न तथा मध्यम और गरीब सभी का इलाज किया जाएगा।  उद्घाटन समारोह को पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्धनगर के सांसद डा0महेश शर्मा, राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर, नोएडा विधायक पंकज सिंह,जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, कैप्टन विकास गुप्ता, एम0एल0सी0 श्री चंद्र शर्मा, एम0एल0सी0 नरेंद्र सिंह भाटी, डा0 संगीता, डा0 मयंक, डा0 शचि, डा0 आयुष,डा0 मोहना सहित  गणमान्यजन उपस्थित रहे।