दिल्ली में उत्तराखंड सदन में उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का स्वागत किया
विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
दिल्ली में उत्तराखंड सदन में उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से समाजसेवी चौधरी अख्तर खान और प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के नोएडा महानगर जिला अध्यक्ष अयूब सैफी ने मुलाकात की और बुका देकर स्वागत किया। इस मौके पर समाजसेवी अख्तर खान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में एक छोटे से छोटे कार्यकर्ता को बड़ा अवसर मिलने का चांस होता है। भारतीय जनता पार्टी में जितनी इज्जत मुसलमानों को दी जाती है वह किसी दूसरे दल में मिलना बहुत ही मुश्किल है। भारतीय जनता पार्टी ने मुसलमानों को उस स्तर पर सुख सुविधाएं देकर पहुंचाया है जहां तक मुसलमान आज तक इन सभी चीजों से वंचित रहा है। प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के नोएडा महानगर जिला अध्यक्ष अयूब सैफी ने कहा कि उतराखंड अब नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में विकास की नई उचाईयां छूएगा। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर नोएडा महानगर जिला अध्यक्ष अयूब सैफी ने कहा कि योगी सरकार ने 4 वर्ष के पूरे कार्यकाल में विकास की गंगा बहाई है। किसी भी दल का कोई भी मुख्यमंत्री रहा हो इतना विकास किसी के भी मुख्यमंत्री कार्यकाल में नहीं हुआ है। महिला शिक्षा, महिला सुरक्षा और अपराधियों पर अंकुश आदि सब इस बात का उदाहरण हैं।