BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

दनकौर रेलवे स्टेशन पर किसानों का अनोखा रेल रोको प्रदर्शन

 





रेल के यात्रियों के उपर फूलों की वर्षा की गई और साथ ही माला पहनाई तथा खाने के लिए केले, बिस्किट, पानी, दूध बांटा

 





विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक व किसान संयुक्त मोर्चा के द्वारा रेल रोको आंदोलन ग्रेटर नोएडा के दनकौर रेलवे स्टेशन पर किया गया। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव बाबा लज्जाराम प्रधान ने की व संचालन मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने किया। दनकौर रेलवे स्टेशन पर किसानों द्वारा दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन को रोक कर रेल के इंजन व रेल के ड्राइवर को माला पहनाकर हौसला अफजाई कर समस्त रेल के यात्रियों के उपर फूलों की वर्षा की गई और साथ ही माला पहनाई तथा खाने के लिए केले, बिस्किट, पानी, दूध की व्यवस्था यात्रियों के लिए की गई। उधर रेल यात्रियों ने भी किसानों का समर्थन देने की बात कही। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता व मेरठ मंडल अध्यक्ष पवन खटाना ने यात्रियों से हाथ जोड़कर कहा कि अगर हमारी वजह से कोई परेशानी हुई है, तो हम क्षमा मांगते हैं। हम सरकार को एक संदेश देना चाहते हैं,लेकिन यात्रियों ने भी हाथ जोड़कर कहा कि हम भी किसान हैं और हम किसानों के साथ हैं और कुछ युवा यात्रियों ने पवन खटाना व अन्य किसानों के साथ सेल्फी। इस मौके पर यात्रियों ने जय जवान जय किसान के नारे भी लगाए। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव लज्जाराम प्रधान, महेंद्र चौरोली, परविंदर अवाना, अनित कसाना, संदीप, श्याम सिंह प्रधान, रविंद्र भगत जी, प्रकाश फौजी, नरेश शर्मा, सुमित तंवर, बेली भाटी, विपिन प्रधान, महेश खटाना, धर्मेंद्र चपराना, शमशाद सैफी, ललित चौहान, सुरेंद्र नागर, रामेश्वर नागर, जितेंद्र, गजेंद्र नागर, पूनम पंडित, बिल्लू ताऊ, राजे प्रधान, मंसाराम खटाना, महेश भाटी, अजय बैरागी, उदय वीर बैरागी, लोकेश भाटी, धर्मेंद्र नंगला, भारत, सोनू मामूरा, रोहित नागर, प्रमोद, सुभाष सलारपुर, भिखारी प्रधान, इंद्रजीत कसाना, विनोद पंडित, अंकुर शर्मा, चंद्रपाल बाबूजी, ठाकुर सुरजन सिंह, अजब प्रधान, कपिल नागर, नवनीत सफीपुर, अमित डेढ़ा, प्रदीप डेढा, धर्मपाल स्वामी, सचिन नागर आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।