BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसान एकता संघ ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ए.सी.ई.ओ. को ज्ञापन सौंपा

 


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव बृजेश भाटी के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ए.सी.ई.ओ. दीपचंद को ज्ञापन सौंपा। किसान एकता संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जू 2 में प्राधिकरण ने बी ब्लॉक के दोनों साइड के रोड को बंद कर दिया है, यह अलौटी के मूल अधिकारों का हनन है और जिसकी शिकायत प्राधिकरण में कई बार की जा चुकी है, लेकिन कोई समाधान अभी तक नहीं किया गया है। इसी क्रम में आज  प्राधिकरण के ए.सी.ई.ओ. दीपचंद को ज्ञापन सौंपा है। एसीईओ ने  1 सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है, अगर 8 दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर आंदोलन किया जाएगा।  इस मौके पर प्रताप नागर, बृजेश भाटी, कृष्ण नागर, लोकेश भाटी, हरेंद्र नागर, सुनील भाटी, ओमकार नागर, हनी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।