BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

जिला कारागार में माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट ने गरम जैकेट, जुराब, शॉल खाने के लिए चॉकलेट, चिप्स, बिस्किट व टॉफी वितरित किए

 


माता गुर्जरी पन्ना धाय ट्रस्ट का उद्देश्य सेवा परमो धर्म हैः मंजू नागर

 




विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्धनगर जिला कारागार में माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट द्वारा महिला बंदियों और उनके साथ रह रहे बच्चों के लिए गरम जैकेट, जुराब, शॉल खाने के लिए चॉकलेट, चिप्स, बिस्किट व टॉफी आदि वितरित किए गए। गौतमबुद्धनगर कारागार के जेलर सत्य प्रकाश के साथ माता  गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर, संरक्षक मंजू नागर और कोषाध्यक्ष राजकुमार ने महिला बंदी और पुरुष बंदियों द्वारा किए गए क्रिएटिविटी कार्य और रहन.सहन को बारीकी से देखा। जिला कारागार में पुस्तकालय, प्ले स्कूल और ब्यूटी पार्लर आदि जगह को देखने का भी मौका मिला। माता गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट की संरक्षक मंजू नागर ने महिला बंदियों से एक अच्छा व्यवहार करने को लेकर चर्चा की। उन्हांंने कहा कि माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट आगे भी इसी तरह से समाज के लिए जो भी मद्द हो पाएगी, करने का प्रयास करती रहेगी। माता गुर्जरी पन्ना धाय ट्रस्ट का उद्देश्य सेवा परमो धर्म है।