BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

कृषि काले कानूनों के विरोध में ग्राम झुंडपुरा से दिल्ली गाजीपुर धरने में जाने के लिए तीनों बिलों की शव यात्रा निकाली

 




विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

 किसानों को बगैर विश्वास मेंं लिए बनाए गए तीनों काले कानूनों का किसान एकता संघ व देश का किसान कई दिनों से विरोध कर रहा है। किसान एकता संघ के जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अमित अवाना के नेतृत्व में तीनों कृषि काले कानूनों के विरोध में ग्राम झुंडपुरा से दिल्ली गाजीपुर धरने में जाने के लिए तीनों बिलों की शव यात्रा निकाली। इस शव यात्रा को पुलिस द्वारा जबरन दिल्ली बॉर्डर से 500 मीटर पहले रोक लिया और धक्का मुक्की करके शव छीन के कब्जे में ले लिया और फिर वहीं संगठन के सदस्यों को नजरबंद कर दिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अमित अवाना ने कहा कि वर्तमान सरकार ने देश के किसान को बिना भरोसे में लिए व बिना बताए यह तीनों काले कानून बना दिए। तभी इन कानूनों का पुरजोर विरोध देश भर में हो रहा है। सरकार इन तीनों काले कृषि कानूनों को रद्द कर देश के अन्नदाता को न्याय व खुशहाली प्रदान करें। इस अवसर पर विक्रम यादव, अविनाश सिंह, रोहित यादव, बहादुर यादव, अमर भारद्वाज, धीरज मकवाना, ईश्वर, रोहित भारद्वाज आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।