BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

कांग्रेस संगठन सर्जन अभियान के तीसरे दिन कादलपुर गांव में बैठक संपन्न

 




विजन लाइव/दनकौर

कांग्रेस संगठन सर्जन अभियान के तीसरे दिन आज जिला गौतमबुद्धनगर के दनकौर ब्लाक की दनकौर देहात न्याय पंचायत के कादलपुर गांव में जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी की अध्यक्षता में ब्लाक अध्यक्ष सुनील डाढा की उपस्थिति में सफीक प्रधान के निवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव व प्रभारी रामभरोसे शर्मा,  कोषाध्यक्ष हेमचंद्र नागर, जिला सचिव रविंदर जाटव, जिला सचिव राजेश वसु,  कल्याण, कललन, सतीश नागर,  ओम, चमन, भरत, सीटू, मुकुट, राघव, प्रदीप शर्मा, वसीम, इदरीश, रफीक, धर्मपाल, ओम अखिल, मोहित, असलम, मुरसलीन, सोनू मलिक, फिरोज, दीपांशु, गौरव और मनीष आदि कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।