BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार में सवार पांचों जिंदगी कुछ ही पलों में खत्म हो गई

 


टैंकर की टक्कर के बाद कार में आग लग जाने से आगरा क्षेत्र में दर्दनाक हादसा

 




विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

 यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक कार उस समय आग का गोला बन गई जब एक टैंकर ने टक्कर मार दी थी। इस कार में पांच लोग सवार थे। दुखद यह है कि कार पूरी तरह से जल गई और कार में सवार पांचों जिंदगी कुछ ही पलों में खत्म हो गई। यमुना एक्सप्रेस-वे पर यह दर्दनाक हादसा आगरा क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार तड़के यमुना एक्सप्रेस.वे पर एक टैंकर से टक्कर के बाद कार में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह टैंकर गलत साइड से आ रहा था। कार में बड़े और बच्चे मिलाकर कुल पांच लोग सवार थे। अचानक आग का गोला बनी कार से किसी को भी बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। हादसे के वक्त उधर से गुजर रहे कुछ वाहन वहां रुके। लोगों ने अपनी गाड़ियों से उतरकर कार में फंसे लोगों की मदद करनी चाही लेकिन आग की लपटों के आगे कोई कुछ नहीं कर पाया। प्रत्यक्षीदर्शी की मानें तो कुछ समय पहले उस कार ने उनकी कार को ओवरटेक किया था। उनकी कार, दुर्घटनाग्रस्त कार के पीछे थी। उन्होंने देखा कि गलत साइड से आ रहे टैंकर ने उनके आगे चल रही कार को टक्कर मार दी। शायद टैंकर के डीजल टैंक में लीकेज थी। इस टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई। कार में आग लगने के बाद उसमें बैठे लोगों ने बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन आग ने उन्हें बुरी तरह से घेर लिया। वे बाहर नहीं निकल पाए लेकिन चीख.चीख कर मदद की गुहार लगाते रहे। उनकी चीखों से पूरा इलाका दहल गया। वहां मौजूद कई लोगों ने मद्द के लिए आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन आग की वजह से कोई कुछ नहीं कर सका। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उन्होंने कार में फंसे एक बच्चे को निकालने की कोशिश की लेकिन नहीं निकाल पाए। देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। कुछ देर में कार से आ रही चीखें शांत पड़ गईं। अंदर पांच जिंदगियां खत्म हो गईं। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन-3 राजेश कुमार सिंह का कहना है कि यह दर्दनाक हादसा आगरा क्षेत्र मेंं बताया गया है।