BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

स्नातक व शिक्षक एम.एल.सी चुनाव को लेकर भाजपा की एक बैठक राव कौशल स्कूल कासना में संपन्न

 


विजन लाइव/कासना

स्नातक व शिक्षक एम.एल.सी चुनाव को लेकर भाजपा की एक बैठक राव कौशल स्कूल कासना में संपन्न हुई। इस बैठक में कासना मंडल, दनकौर मंडल, जेवर मंडल और रबूपुरा मंडल के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता जिलाअध्य्क्ष विजय भाटी ने की और संचालन जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी ने किया। इस मौके पर शिक्षक सीट के संयोजक दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि आने वाले चुनाव में 1 दिसंबर को भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा के पक्ष में अधिक से अधिक बोटर से संपर्क करके मतदान करना है ताकि अधिक से अधिक बोट से हमारा प्रत्यशी जीते। वही स्नातक सीट से प्रत्याशी दिनेश गोयल को लेकर संयोजक मुकेश नागर व प्रभारी गजेंद्र मावी ने भी कार्यकताओं को चुनाव को लेकर आगामी कार्यक्रमो की जानकारी दी व कार्यकर्ताओं से अपील की अधिक से अधिक वोट प्रत्याशी के पक्ष में पड़े इसके लिए 20 वोटों पर एक प्रमुख कार्यकर्ता की ड्यूटी जरूरी है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, रकम सिंह भाटी, जगदीप नागर, राजेन्द्र सिंह,सरफराज अली, उदयवीर चौधरी, अशोक शर्मा, मनोज जैन, अशोक वर्मा, सतपाल तालान, मोनू गर्ग, विकास चौरोली, मदन प्रधान, बॉबी शर्मा, अमित पंडित, चमन नागर, अमित पंडित, तारा प्रधान, नरेंद्र नागर आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।