BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

दीपावली पर्व के उपलक्ष्य दनकौर ब्लॉक के जुनेदपुर गांव में सद्भावना कप क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न

 


मोहित सुपर किंग्स की टीम बनी दीपावली सद्भावना कप की विजेता

 


विजन लाइव/दनकौर

दीपावली पर्व के उपलक्ष्य दनकौर ब्लॉक के जुनेदपुर गांव में सद्भावना कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मोहित सुपरकिंग्स की टीम ने नितिन नाईट राइडर्स की टीम को 37 रनों से हराकर जीत लिया। इस मौके पर विजेता टीम को मुख्य अतिथि राजू नागर व भंवर सिंह ने ट्रॉफी प्रदान की।  जुनेदपुर प्रीमियर लीग के आयोजक मनोज मास्टर व कुलदीप एडवोकेट ने बताया कि जुनेदपुर गांव में हर वर्ष दीपावली व होली पर आपसी सौहार्द बनाने के उद्देश्य से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष जुनेदपुर प्रीमियर लीग में कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसका फाइनल मैच मोहित सुपरकिंग्स व नितिन नाईट राइडर्स के बीच खेला गया। इसमे टॉस जीतकर नितिन नाईट राइडर्स की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहित सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 6 विकेट पर 156 रन बनाए। जिसमें मोहित नागर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों पर 41 राजू ने 37 गेंदों पर 54 जबकि भगत सिंह ने मात्र 12 गेंदों पर 33 रन बनाए। नितिन नाईट राइडर्स की ओर से आदित्य ने 32 रन देकर 2 विकेट जबकि प्रशांत नागर ने 24 रन देकर 3 विकेट अपनी टीम के लिए लिए। 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नितिन नाईट राइडर्स की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर 119 रन ही बना सकी। नितिन नाईट राइडर्स की ओर से प्रशांत नागर ने 19 गेंदों पर 34 रनए प्रिंस ने 29 व निखिल व रोहित ने क्रमशः 18.18 रन अपनी टीम की ओर से बनाए। मोहित सुपर किंग्स की ओर से अरुण नागर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 16  रन देकर 3 विकेट रोहित नागर ने 17 रन देकर 2 विकेट व राजू व भगत सिंह व सौरभ नागर ने 1.1 विकेट लिया। विजेता टीम मोहित सुपर किंग्स को 11 हजार रुपये व ट्रॉफी जबकि उपविजेता टीम को 5100 रुपये देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच अरुण नागर व मैन ऑफ द सीरीज का पुरुस्कार मोहित नागर को दिया गया। मैच के अम्पायर तिमराज सिंह व आलोक कुमार रहे। इस दौरान वीरेंद्र एडवोकेट, दिनेश मास्टर, अजब सिंह, कमल नागर, राजूसिंह,  परविंदर, पिंकी नागर,  इंद्रजीत भगत, आलोक, सेंकी नागर, हरेन्द्र, परवीन प्रधान, विजय,प्रमोद, संदीप फौजी, अभिषेक नागर, रमेश, दीपक, देवेंद्र प्रधान, कृष्ण नागर, सूबे, केशराम, सुमित, जैनी,राकेश, सुरेन्द्र,  पप्पी, तुषार आदि अतिथिगण मौजूद रहे।