BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

भारतीय किसान यूनियन ’’टिकैत’’अब आर-पार की लड़ाई लडेगीः अनित कसाना



भारतीय किसान यूनियन ’’टिकैत की मासिक बैठक जिला कैंप कार्यालय श्री तिरुपति बालाजी उद्योग दनकौर पर संपन्न
विजन लाइव/दनकौर
भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक मीटिंग जिला कैंप कार्यालय श्री तिरुपति बालाजी उद्योग दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर पर हुई। बैठक की अध्यक्षता शंकर लाल शर्मा ने की एवं संचालन अशोक भाटी मीडिया प्रभारी नोएडा/ अध्यक्ष बिसरख ब्लॉक ने किया। इसमें नोएडा प्राधिकरण की तानाशाही मजदूर किसानों के मकानों को अवैध बताकर तोड़ने 10 प्रतिशत किसानों के प्लॉट एवं 64.07 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे को लेकर निर्णय लिया गया कि तीनों प्राधिकरण के चेयरमैन से मुलाकात कर किसानों के साथ हो रही अनदेखी को लेकर चर्चा की जाएगी। अगर चेयरमैन के साथ वार्ता से कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो भाकियू लड़ेगी आर पार की लड़ाई लडेगी। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव लज्जाराम प्रधान, मेरठ मंडल अध्यक्ष पवन खटाना, एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी, जिला अध्यक्ष अनित कसाना,जिला कोषाध्यक्ष रजनीकांत अग्रवाल, तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र नागर, तहसील अध्यक्ष भोले शंकर और हरेंद्र चौधरी, राजे प्रधान, मास्टर चाहत राम, शमशाद सैफी, सुनील प्रधान, रविंद्र भगत जी, प्रदीप चौधरी, श्रीराम, विपिन, सुरजन सिंह, सुमित तंवर, महेश खटाना, प्रीतम नागर, मंसाराम खटाना, भरत अवाना, मामचंद, विनोद शर्मा और रॉबिन नागर आदि पदाधिकारी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।