BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

विजन लाइव की खबर का असर:-ऊंची दनकौर में विद्युत आपूर्ति ठप के मामले में विद्युत विभाग हरकत में आया



ऊंची दनकौर में 11000 की लाइन में फॉल्ट हो जाने से विद्युत आपूर्ति ठप के मामले में विद्युत विभाग हरकत में आया

विद्युत विभाग दनकौर  की टीम खराब लाइन को ठीक करने में जुटी

विजन लाइव/ दनकौर
 दनकौर देहात के ऊंची दनकौर में शुक्रवार शाम 600 बजे विद्युत लाइन में फाल्ट हो गया, जिसके बाद से विद्युत आपूर्ति ठप है। पूरी रात विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान रहे। शनिवार को ईदुल जुहा का त्यौहार होने के कारण लोगों को पानी और कई तरह की सुविधाओं से महरूम होना पड़ा। एक दिन बाद ही पवित्र रक्षाबंधन का भी त्यौहार है। राखी बांधने और राखी बंधवाने के लिए लोगों के आना जाना शुरू हो जाएगा। ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति को बहाल कराने को लेकर इसकी शिकायत डीएम गौतमबुद्धनगर, मुख्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह के ट्विटर हैंडल पर भी की, किंतु इन सबके बावजूद विद्युत विभाग गहरी नींद में सोया रहा था। हद तो तब हो गई जब इतना बडा 11000 की लाइन में फाल्ट हो गया और दनकौर विद्युत विभाग अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडने में ही लगा रहा। विद्युत अधिशासी अभियंता ने दनकौर अवर अभियंता का फोन उठाना गंवारा नही समझा। इस बारे में जब ’“विजन लाइव ने शनिवार की सुबह ही जब विद्युत अवर अभियंता दनकौर नीरज कुमार गुप्ता से पूछा तो उन्होंने  कह दिया कि एक्सिएन फोन नहीं उठा रहे हैं और ऊंची दनकौर में 11,000 की बिजली लाइन का केबल जल गया है। यह 3 दिन से पहले ठीक नहीं हो पाएगा क्योंकि इसका सामान हमारे यहां पर नहीं है ,हो सकता है किसी दूसरे जिले से ही सामान को मंगवाया जाए अभी इस बारे में विद्युत आपूर्ति कब शुरू होगी, कुछ कहा नहीं जा सकता। इस मामले को लेकर विजन लाइव ने तत्काल ही एक खबर भी प्रसारित की थी। वहीं ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री, विधायक जेवर और डीएम गौतमबुद्धनगर को ट्विटर हैंडल पर की गई शिकायत रंग लाई। मुख्यमंत्री के सचिव और डीएम तथा जेवर विधायक द्वारा विद्युत अधिकारियों के पेंच कसे गए। इन सबके बावजूद विद्युत विभाग दनकौर हरकत में आया और मौके पर जाकर खराब हुई केबल को उतारने काम शुरू किया गया। उम्मीद जताई जा रही  है कि रक्षाबंधन के त्यौहार से पूर्व ही विद्युत आपूर्ति शुरू  हो जाएगी।