BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जितेंद्र भाटी एडवोकेट बने किसान एकता संघ के एनसीआर अध्यक्ष

विज़न लाइव / ग्रेटर नोएडा
किसान एकता संघ की बैठक शनिवार को ग्रेटर नोएडा के गामा-2 स्थित रामकुमार प्रधान के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भरत सिंह भाटी ने की, जबकि संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शौकत अली चेची ने किया।

बैठक में प्रदेश प्रवक्ता उम्मेद एडवोकेट ने जानकारी दी कि किसान एकता संघ जल्द ही किसानों की समस्याओं को लेकर बड़े आंदोलन की घोषणा करेगा। इनमें किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा, बैक लीज, आबादी निस्तारण, शिफ्टिंग प्लॉट, रोजगार, चिकित्सा एवं शिक्षा जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं।

बैठक के दौरान संगठन का विस्तार किया गया और सर्वसम्मति से जितेंद्र भाटी एडवोकेट को किसान एकता संघ का एनसीआर अध्यक्ष घोषित किया गया। इसके साथ ही जिले की विभिन्न इकाइयों में दर्जनों लोगों को संगठन से जोड़ा गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के हित में निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर चौ. सोरन प्रधान, कृष्णा बैसला, अजब सिंह, उमरु प्रधान, सलेक भाटी, एडवोकेट पवन भाटी, अरुण खटाना, पप्पे नागर, उम्मेद एडवोकेट, जेपी नागर, अखिलेश प्रधान, सहदेव चोटीवाला, रोहित भाटी, दुर्गेश शर्मा, सुभाष भाटी, अकरम चौधरी, डॉ. इमरान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।