BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

उंची दनकौर में वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधरोपण कर प्रकृति को हरा भरा बनाए रखने का संदेश दिया




जो सुबह की सैर करते हैं और हरियाली में अपने को रमाए हुए हैं, वे रहते है ज्यादा स्वस्थः इरशाद अहमद सैफी

विजन लाइव/दनकौर
इंजिनियर इरशाद अहमद सैफी ने वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधरोपण कर प्रकृति को हरा भरा बनाए रखने का संदेश दिया। पर्यावरण प्रेमी इंजिनियर इरशाद अहमद सैफी ने आज सोमवार को यहां पर जामुन,नीम, तुलसी, गुलड के दर्जनों पौधे लगाएं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में जिस प्रकार औद्योगिकीकरण तेजी से बढ रहा है वायु प्रदूषण चरम पर है। पेडों का कटान होने से अब स्वच्छ हवा में सांस लेना भी दूभर होने लगा है। इसलिए हर वर्ष वनमहोत्सव के मौके पर हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा तो जरूर लगाना चाहिए। साथ पौधे की देखभाल और खाद पानी जरूर देते रहना चाहिए। ऐसा करने से ही प्रकृति  हरियाली बचे रह सकती है। उन्होंने कहा कि आज के युग में कई ऐसी बीमारी हैं जो स्वच्छ हवा के मिलने से पैदा हो रही हैं। ऐसे लोग जो सुबह की सैर करते हैं और हरियाली में अपने को रमाए हुए हैं वे ज्यादा स्वस्थ रहते हैं। इस मौके पर कबीर अहमद, रहमत निशां, आफताब अहमद, अल्ताफ अहमद, फरमान राजा आदि नन्हें मुन्हें बच्चों ने भी पौधे लगाएं और प्रण लिया कि इन पौंधों की वर्ष देखभाल करेंगे।